राजधानी देहरादून हुआ बड़ा ब्लास्ट 8 लोगों की हालत गंभीर

Spread the love

देहरादून: किद्दूवाला में हुआ ब्लास्ट

आधा दर्जन से ज्यादा के घायल होने की सूचना

108 से सभी घायलों को भेजा गया अस्पताल

कबाड़ी की दुकान में हुआ है ब्लास्ट

अज्ञात वस्तु के रायपुर रेंज से चुग कर लाने की बात आ रही सामने

सभी मिलकर खोलने की कर रहे थे कोशिश, हो गया ब्लास्ट
देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के किद्दु वाला स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर सैन्य मोर्टार ब्लास्ट होने से 05 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ब्लास्ट होने से सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को तत्काल पुलिस द्वारा दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना रायपुर पुलिस के अनुसार इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया है और अन्य के कुछ शरीर के अन्य गंभीर अवस्था में हैं.
राजधानी देहरादून के रायपुर इलाके में बड़ा धमाका,धमाका सुनाई देने से लोग सहम गए। धमाकों की आवाज आने की खबर तेजी से फैली तो पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। टीमें मौके के लिए रवाना हुई है।
राजधानी देहरादून के किद्दूवाला रायपुर क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान में जिंदा बम फटा, तीन से चार लोगों की हालत गंभीर, मौके पर फायर से CFO, FSO देहरादून मौजूद,

जानकारी के अनुसार, किद्दूवाला के कुछ कबाड़ी रायपुर के मालदेवता स्थित आर्मी की फायरिंग रेंज में कूड़ा बीनते थे। बताया जा रहा है कि किसी के हाथ इसी रेंज से बिना फायर हुआ बम लगा था। इसी बम को आज कबाड़ी की दुकान पर हथाैड़े से तोड़कर अलग किया जा रहा था। इसी दाैरान बार-बार हथौड़े मारने से बम फट गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर क्षेत्र में धमाके की सूचना मिली थी। माैके पर जाकर जांच की गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो बम फटा है उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल युवकों में से एक युवक का हाथ अलग हो गया। वहीं तीन की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678