देहरादून नगर निगम काउंटिंग का बड़ा अपडेट- देखिए पार्षद की लिस्ट, मेयर के लिए कौन किसे दे रहा टक्कर…..

Spread the love

नगर निगम देहरादून- पार्षद परिणाम

वार्ड 01- मालसी

सुमेंद्र सिंह बोहरा-कांग्रेस जीते

वार्ड 02-विजयपुर

सागर लामा कांग्रेस जीते

वार्ड-16 बकरालवाला

अशोक डोबरियाल-भाजपा जीते

वार्ड-19 कालिका मंदिर मार्ग

संतोख सिंह नागपाल-भाजपा जीते

वार्ड-22 तिलक रोड

अनीता गर्ग-भाजपा जीते

वार्ड-29 डालनवाला पूरब

निखिल कुमार-कांग्रेस जीते

वार्ड-31 कौलागढ़

देवकी नौटियाल-निर्दलीय जीते

वार्ड-32 बल्लुपुर

कोमल बोहरा-कांग्रेस जीते

वार्ड-33 यमुना कॉलोनी

संजय सिंघल-भाजपा जीते

वार्ड-34 गोविंदगढ़

महेंद्र कौर कुकरेजा-भाजपा जीते

वार्ड-35 श्रीदेवसुमन नगर

संगीता गुप्ता-कांग्रेस जीते

वार्ड 47-चंदर रोड

अजय त्यागी-कांग्रेस जीते

वार्ड 48-बद्रीश कॉलोनी

कमली भट्ट-भाजपा जीते

वार्ड 62-ननूरखेड़ा

सुमित पुंडीर-भाजपा जीते

वार्ड 63-लाडपुर

दिनेश केमवाल-निर्दलीय जीते

वार्ड 64-नेहरुग्राम

सुशीला-भाजपा जीते

वार्ड 65-डोभाल चौक

विजय लक्ष्मी नेगी-भाजपा जीते

वार्ड 67-मोहकमपुर

रविन्द्र सिंह रावत-भाजपा जीते

वार्ड 76-निरंजनपुर

पूनम पुंडीर-निर्दलीय जीते

वार्ड 77-माजरा

जाहिद अंसारी-कांग्रेस जीते

वार्ड 78-टर्नर रोड

कुसुम वर्मा-कांग्रेस जीते

वार्ड 79-भारुवाला

दीपक कुमार नेगी-भाजपा जीते

वार्ड 80-रेस्टकैंप

अंजली सिंघल-भाजपा जीते

वार्ड 94- नत्थनपुर-प्रथम

मेहरबान सिंह भंडारी-भाजपा जीते

वार्ड 95-नत्थनपुर द्वितीय

रविंद्र सिंह गुसाईं-भाजपा जीते

कुल परिणाम- 25, भाजपा- 14, कांग्रेस- 08, निर्दलीय- 03

देहरादून

भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की बढ़ रही लीड,

भाजपा प्रत्याशी 79 हजार से ज्यादा की लेकर चल रहे आगे,

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल दूसरे नंबर पर,

अभी तक 2183 लोगों ने नोट को किया स्वीकार,
मसूरी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी मसूरी
पहुंची और भाजपा की प्रत्याशी मीरा सकलानी को जीत की बधाई दी इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पिछले पहले चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया उन्होंने कहा कि यह जीत मसूरी की जनता की जीत है उन्होंने कहा कि मसूरी में ट्रिपल इंजन लग गया है और मसूरी का विकास तेजी से होगा गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष ना होने के कारण मसूरी के विकास में काफी दिक्कत आ रही थी जिस वजह से मसूरी का विकास तेजी से नहीं हो पा रहा था उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई योजनाएं मसूरी के लिए लाई गई परंतु निवर्तमान बोर्ड द्वारा उनका सहयोग नहीं किया गया उन्होंने कहा कि अब मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और चार सभासद जीतकर आए हैं और यह पहली बार हुआ है कि मसूरी में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के सभासद जीते हैं उन्होंने मसूरी की जनता को विश्वास देता की जिन अपेक्षाओं के साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका में अध्यक्ष और सदस्य जिताये हैं उन पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे

हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका में विजयी प्रतियाशी सभी वार्डो के आये परिणाम

वार्ड 1 बीजेपी के वीरेंद्र अवस्थी जी जीत जगाए

वार्ड 2 बीजेपी के पंकज चौहान जीत गए है

वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन जीत गई है

वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते

वार्ड 5 से शीतल पुंडीर भाजपा जीती

वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश जीते

वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते

वार्ड 8 सुभाषनगर से भाजपा के राजकुमार यादव जीते

वार्ड 9 से भाजपा के राधेश्याम

वार्ड 10 से भाजपा के रमेश पाठक

वार्ड 11 से अरुणा देवी भाजपा

वार्ड 12 से गरिमा सिंह भाजपा

वार्ड 13 से दीपक नौटियाल निर्दलीय

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678