फ़िल्म जगह से जुड़े कलाकारों ने गीता उनियाल की याद कर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

फ़िल्म जगह से जुड़े कलाकारों ने गीता उनियाल की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें काफी कलाकार एक जुट होकर गीता उनियाल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कलाकारों के अलावा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्यमंत्री का संदेश लेकर सीएम के सलाहकार सतीश कोठारी भी श्रद्धांजलि सभा में पहुचें जहाँ मुख्यमंत्री के संदेश को सभी कलाकारों के सामने रखने का काम किया। गीता उनियाल लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। गीता उनियाल के निधन से फिल्म जगत के साथ ही सामाजिक व संस्कृति प्रेमियों ने शोक जताया है। उत्तराखंड के सभी कलाकारों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के सलाहकार के माध्यम से भेजा है जिसमें गीता उनियाल के जाने के बाद उनके दो मासूम बच्चों के परवरिश के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई है। गीता उनियाल वो नाम है जिसने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित किया है। देश-विदेश के मंचों पर गीता उनियाल ने उत्तराखंड की संस्कृति को नई पहचान दी है । गीता ने कई एल्बम में काम किया। पहाड़ी गानों में अक्सर वो नजर आई हैं गीता उनियाल अपने आप में एक रोल मॉडल थीं। एक्टिंग में अपनी पहचान बनाने वाली गीता कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थीं। साल 2020 में उन्हें कैंसर होने का पता चला था। आर्थिक तंगी और मानसिक अवसाद के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678