*शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी*
*अवैध शराब की तस्करी करते हुए 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से 05 पेटी (248 पव्वे) देसी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद*
*कोतवाली डोईवाला*
संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है , उक्त क्रम मे थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 04.12.2023 को डिग्री कॉलेज के पास, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी आमवाली लेन रेशममाजरी थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 34 वर्ष को स्कूटी स0-UK14E-9015 मे 248 पव्वे देसी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 371/23 धारा 60/72 आबकारी अधि0 बनाम जितेन्द्र कुमार पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
*बरामदगी 8*
1- स्कूटी सँ0- UK14E- 9015 (ड्यूट)
2- 05 पेटी (248 पव्वे) देसी शराब
_*पुलिस टीम*_
01- उ0नि0 नीरज कुमार
02- का0 सुबोध नेगी
03- का0 हँसराज
04- का0 विपिन कुमार
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक