दून पुलिस को मिली सफलता 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का किया खुलासा।।
सिरवालगड़ में पड़ा मिला था नेपाल मूल की महिला का शव।।
आरोपी प्रेमी रामेन्दू उपाध्याय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है तैनात।।
पहले से शादी शुदा होने के बावजूद नेपाल की श्रेया शर्मा युवती से थे अवैध संबंध।।
सिलीगुड़ी में पोस्टिंग के दौरान श्रया से हुई थी लेफ्टिनेंट कर्नल की दोस्ती।।
युवती के द्वारा शादी करने का बनाया जा रहा था दबाव तो रास्ते से हटाने के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल ने उतारा मौत के घाट।।
युवती से छुटकारा पाने के लिए बनाया था प्लान,शराब पिलाने के बहाने ले गया था घुमाने।।
राजपुर रोड,थानों रोड,डोईवाला होते हुए देहरादून क्लेमेंटाऊन पहुंचा था वापस।।
शव को ठिकाने लगाने के लिए ही शांत इलाके में ले जाकर की थी हत्या।।
युवती की पहचान न हो सके इसलिए तेजाब से चेहरा जलाने का भी किया था प्रयास।।
रायपुर थाना क्षेत्र के सिरवालगड़ में सड़क किनारे पड़ा मिला था युवती का शव।।
SSP ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम की घोषणा।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया हत्याकांड से पर्दा
24 घंटे के अन्दर DIG/SSP देहरादून के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने किया महिला के (ब्लाइंड मर्डर) का खुलासा,
प्रेम प्रसंग में पत्नी का दर्जा दिये जाने के दबाब के चलते रची थी अभियुक्त ने हत्या की साजिश
अभियुक्त वर्तमान में कैण्टोन्मेंट बोर्ड क्लेमेंटटाउन देहरादून में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है तैनात
सिलीगुड़ी में हुई थी अभियुक्त तथा मृतका की दोस्ती ,पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों ।
अभियुक्त को आज उसके घर प्रेमनगर पण्डितवाडी के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथोडा, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री को किया बरामद,
दिनांक 10/09/2023 को थाना रायपुर को सूचना दी गयी थी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे पडा है इस सूचना पर डीआईजी/एसएसपी देहरादून श्री दलीप सिंह कुँवर सर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे
शादी करने को लेकर होता था अक्सर दोनों में झगड़ा, मृतका को शराब पिलाकर हथौड़े को निकाल कर श्रेया (मृतका) के सर पर किए अभियुक्त ने ताबड़तोड़ प्रहार
अभियुक्त ने हत्या कर शव को थानो रोड, सोड़ा सरोली में डाल दिया था
अभियुक्त
रामेन्दू उपाध्याय पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी देहरादून उम्र-42 वर्ष
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक