कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद परिषद शाखा प्रेम नगर द्वारा आज श्री नीलकंठ महादेव मंदिर राघव विहार प्रेमनगर में सातू आठों का दो दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मना रही है
पहले दिन आज पांच अनाज पंचमी के दिन तांबे के बर्तन में भिगोए गये थे, आज के दिन उन्हें सात बार पानी में धोया जाता है।धान, सौ, बल, तिल, और कूर्जा के पौधों से गौरा देवी की आकृति मनाई जाती है और नए कपड़े व गहने पहनाये जाते हैं ढोल दमाऊ के साथ मंदिर में या जहां पर मनाने की जगह पर ले जाते हैं पूजा अर्चना के बाद खेल झोड़ा नृत्य लगाया जाता है
मान्यता है कि आज के दिन गोरो देवी शिवजी से रूठ कर अपने मायके आती है
और कल अष्टमी के दिन (शिवाजी) महेश्वर गौरा देवी को मनाने धरती पर आते हैं।
इस मौके पर हरि सिंह बिष्ट , भगवान सिंह रावत , हंसा धामी, गंगा धामी, मीना महर, पुष्पा भट्ट ,जानकी बिष्ट ,हरी बिष्ट ,देबू भण्डारी आदि थे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक