हरेला की तैयारी -: सामाजिक सरोकारों को समर्पित धाद संस्था, 16 जुलाई को गांधी पार्क में मनाएगा हरेला पर्व, आप भी इस उल्ल्लास का हिस्सा बन सकते है….

Spread the love

धाद संस्था का हरेला पर्व पर धाद संस्था के पर्यावरण प्रहरी दून में आपके मौहल्लों में पहुंचकर कॉलोनियों में खाली पड़ी जगहों पर पौधरोपण करेगी। यह धाद संस्था का हरेला अभियान से इतर कार्यक्रम होगा।
धाद संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व बड़े स्तर पर किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह जगह पेड़ पौधे लगाए जाएंगे ,संस्था के सचिव तनमय ममगई ने बताया कि इसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है आज जिस प्रकार पेड़ों का कटान हो रहा है उसके प्रति जनता को जागरूक कर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, हमेशा धाद संस्था यह कार्य करती रही है इस वर्ष भी सभी कॉलोनियों गली मोहल्लों स्कूलों में इस पर्व की तैयारियों को लेकर पेड़ लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आज पेड़ों का कटान हो रहा है उसके संरक्षण के लिए भी लगातार संस्था और पुराने पेड़ों को बचाने के लिए हमेशा कार्य करती रही है।

◆ हरेला जिम्मेदारी के साथ उत्सव भी है इस उल्लास का हिस्सा बनियेगा ◆ हम एक बेह्तर दुनिया के लिए साथ में कुछ कदम चलेंगे
उत्तराखण्ड का प्रकृति पर्व हरेला का आना हमारे लिए एक जिम्मेदारी का बोध लेकर आता हैं जब हम धरती की हरियाली में अपना योगदान देने और उसके निमित्त संवेदनशील होने के लिए अपील लिए समाज के अलग अलग लोगों से मिलने जाते हैं लेकिन इस सबके अलग यह दायित्व एक तरह का उल्लास भी है जब हम चारों ओर फैली हुई हरियाली देखते हैं और हमारा अंतस प्रकृति को भीतर तक महसूसने लगता हैं और फिर झुमेलो,थडिया,चौंफला के साथ धाद के साथी थिरकने लगते हैं. पिछले तेहरह वर्षों की यह अनवरत यात्रा एक बेहतर इंसान और संस्थान होने की जिम्मेदारी के साथ एक आनंद की यात्रा भी रही है प्रकृति के उल्लास के साथ कदमताल करते हुए एक सूंदर दुनिया का सपना बुनने की यात्रा।
इस बार भी यह यात्रा प्रारंभ होने को है साथ आइयेगा हम हरेला वन के साथ पौधो को वृक्ष बनाने का संकल्प लेंगे स्कूल मोहल्लों और संस्थानों में जाएंगे और उत्तराखंड की इस लोक परम्परा को देश दुनिया तक ले जाएंगे

◆ यदि आपके स्कूल,मोहल्ले,संस्थान में हरेला आयोजन के इच्छुक हों तो संपर्क कीजियेगा अर्चना 8865007034,
हिमांशु 9149288084,
साकेत 9837046489

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678