18 अप्रैल को प्रोफेशनल लोंग टेनिस अकैडमी चालन गांव क्लैट कोर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया समापन के अवसर पर महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल मुख्य अतिथि की गरिमा में उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन मोहित अग्रवाल टूर्नामेंट टूर्नामेंट निर्देशक उत्तरेश्वर रणबीर नंदिता पी एल टी ए टूर्नामेंट के अधिकारी जीत की घोषणा की गई इस प्रतिस्पर्धा में आए विभिन्न स्कूलों से 8 से 14 वर्ष के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
    विजेताओं
 यू/7 मिशिका , यू/9 -अद्विक,
 यू/12- अव्यन
 यू/8- शिवांश,
 यू/10- शिवांश
 यू/12- (लड़कियां) वर्षिका रुहेला (विजेता)
 यू/14 -(लड़कियां) शिवी नागपाल(विजेता)
 यू/14- अद्विक जैन (विजेता)
 यू/14- शौर्य माकिन (उपविजेता)
 u/16- अद्विक जैन (विजेता)
 u/16 – शौर्य माकिन (उपविजेता)
 u/18 – शिवांग वर्मा(विजेता)
 पुरुष ओपन विजेता – वरुण सुंद्रियाल (विजेता)
 महिलाओं की 35+ – शेली माकिन (विजेता)
 महिला 35+ – गीतांजलि (उपविजेता)
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
महानगर अध्यक्ष भाजपा
सादर प्रषित
उमा नरेश तिवारी
मीडिया प्रभारी महानगर
प्रदीप कुमार, अक्षत जैन
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक