देहरादून में घर में लगी भीषण आग, चार लोग झुलसे, अभी भी 4 बच्चों की मौत
देहरादून जिले के त्यूणी इलाके में शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी के चार मंजिला घर भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने चार लोगों का तो रेस्क्यू कर लिया, लेकिन चार बच्चों की मौत
विकासनगर (उत्तराखंड) : देहरादून जिले की त्यूणी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक घर में आग लगी है. आग इतनी भीषण है कि घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका. इस अग्निकांड में चार लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं, चार बच्चों की मौत हो गयी फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई थी, लेकिन त्यूणी फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा रहा था
आज विकासखंड चकराता के तहसील त्यूणी में हुए भीषण अग्निकांड में चार मासूम बच्चों की हुई दुःखद मृत्यु की सूचना बेहद ही पीड़ादायक है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा मैं ईश्वर से हादसे के मृतकों की आत्मशांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।। सरकार व प्रशासन पीड़ित परिवारों को तत्काल हरसंभव सहायता प्रदान करते हुए हादसे के मृतकों के परिजनों को यथोचित मुआवजा तथा अग्निकांड में हुए नुकसान की यथाशीध्र क्षतिपूर्ति दे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक