21 दिसंबर से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां तेज हो गई है इसी के तहत आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र को लेकर की जा रही तमाम तैयारियों का जायजा लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने सभा मंडप का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने विधानसभा अध्यक्ष को तैयारियों की जानकारी दी. वहीं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र की तरह इस बार भी कोविड-19 से बचाव के लिए तमाम तैयारियां की जा रही है. विधानसभा परिसर के एंट्री गेट से लेकर परिसर के तमाम कक्षों के बाहर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक