ब्रेकिंग/देहरादून-
हरिद्वार शराब कांड के बाद देहरादून पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा।।
नेहरू कालोनी पुलिस ने करीब 113 पेटी की बरामद।।
मुखबिर की सूचना पर बन्द घर में मिली शराब।।
मिलावटी और नकली बताई जा रही शी शराब।।
शराब के साथ पुलिस को मिले कई ब्रांडों के रैपर और खाली बोतलें।।
शराब तस्कर की तलाश कर रही है पुलिस, जुटा रही है जानकारी।।
देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरिपुर जोगी क्षेत्र में एक बंद थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने अवैध हरियाणा मार्का व भिन्न-भिन्न ब्रांड की शराब का जखीरा किया बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में वर्तमान में जनपद में पदों की रोकथाम तथा उनकी तस्करी एवं बिक्री में संलिया अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर नि 13 जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी पारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के ि पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कोलोनी द्वारा थाना क्षेत्र में नशे की रोकथाम तथा अवैध मादक पदार्थों की एवं बिजी में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु स्तर पर पुलिस टीम गठित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए नशे की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक : 15-09-2022 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा जोगीवाला क्षेत्र में हरिपुर प्राचीन शिव मंदिर के पास गली में एक मकान के अंदर से रॉयल स्टैग हरियाणा मार्का की 4 पेटी, 999 पावर स्टार फाइन हिस्की की 3 पेटी, ओल्ड स्मगलर की 32 पेटी, मैकडॉवेल्स नंबर वन रिजर्व व्हिस्की फोर रोल डिफेंस पर्सनल ओनली की 04 पेटरी, कुल 113 पेटी अवैध रूप से रखी गई शराब बरामद की गई। मौके पर भवन स्वामी मौजूद नहीं मिला तथा रात्रि का वक्त होने के कारण भवन स्वामी का नाम पता तस्दीक नहीं किया जा सक है। भवन स्वामी का नाम पता प्राप्त कर इसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, बरामद अवैध शराब के सामना में थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0: 344/2022 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी विवरण
रॉयल स्टैम प्रीमियम व्हिस्की हरियाणा मार्का 750 ml 1990 पावर स्टार फाइन व्हिस्की 750ml
04 पेटी
बोल्ड स्मगलर 750ml
3 पेटी
04 नंबर रिजर्व व्हिस्की फॉर सेल डिफेंस पर्सनल ओनली 750ml
32 पेटी
करने का तरीका
कुल बरामदगी 113 पेटी (113×12 1356 पोटल) अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये
को देखने पर उक्त स्थान पर भारी मात्रा में शराब के रैपर प्राप्त हुए जिस पर फोर सेल इन अि जिसके आधार पर प्रथम दृश्यता ऐसा प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा शराब को हरियाणा से अवैध रूप से कर उसके रेपर को निकालकर उत्तराखंड आवकारी का या फॉर सेल इन सीएसडी ओलीका पर क का भारी कीमत पर में बेचा जाता था इस सम्बन्ध में गहन जांच की जाएगी व नशे में समस्या के खिलाफ कठोर कानूनी काई की जाएगी।
पुलिस टीम
निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कालोनी एसएसबाई श्रीगेशन नेहरू कालोनी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक