दौड़ लगाओ 10 लाख पाओ, उत्तराखंड पुलिस द्वारा 30 अक्टूबर को मैराथन दौड़ का आयोजन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें..

Spread the love

उत्तराखंड पुलिस द्वारा हर बार की तरह इस बार भी देहरादून में मैराथन दौड़ करवाई जा रही है, हमें आपको यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि #UttarakhandPolice 30 अक्टूबर, 2022 को Dehradun Marathon का चौथा संस्करण आयोजित कर रही है।

इस वर्ष देहरादून मैराथन RunForUnity और #RunAgainstDrugs के सन्देश के साथ आयोजित की जा रही है।

मैराथन पुलिस लाइन रेसकोर्स से शुरू होकर ईसी रोड, राजपुर रोड, कैनाल रोड होते हुए वापस आयोजन स्थल पर समाप्त होगी.

Dehradun Marathon हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं

Registration Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dehradun.policemarathon

मैराथन में पूर्व की भांति 21 KM एवं 10 KM की करायी जाएगी। इसके साथ ही Run for Cause/Awareness के अन्तर्गत 03 KM की एक Fun Run भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।

मैराथन हेतु 03 category
1. Junior Category – 16 से 20 वर्ष आयु
2. Open Category – 20 से 45 वर्ष आयु
3. Masters Category – 45 वर्ष से अधिक आयु

मैराथन हेतु कुल इनाम पूर्व की तरह 10 लाख रूपए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678