रेहड़ी-पटरी वालों को सरकार दे रही बगैर ब्याज का लोन, जानें कैसे करें आवेदन?
देहरादून के नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फड़ और ठेले लगाने वाले छोटे व्यापारियों को 10 हजार रुपये के लोन की सुविधा दी जा रही है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ठेले और फड़ वालों को सरकार लोन दे रही है. वहीं ठेले और रेहड़ी मालिकों को पहचान पत्र भी जारी किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में देहरादून नगर निगम में करीब 2700 फड़ और ठेले वाले पंजीकृत हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से लोन दिया जा रहा है. इनमें कुल 1646 फड़ और ठेले वालों को ब्याज मुक्त लगभग 10,000 रुपये का लोन दिया गया है. वहीं 10 हजार का ऋण चुकाने वालों में से करीब 296 ने 20 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन किया है. योजना के अनुसार, 20 हजार रुपये लोन चुकाने वाले छोटे व्यापारी 50 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते है…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक