अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने किया दिल्ली कूच का ऐलान, कहीं पथराव तो कहीं लाठीचार्ज
हल्द्वानी में अग्निपथ स्कीम को लेकर भी युवाओं का विरोध जारी है. युवाओं का कहना है कि हम सेना में चयनित होने के लिए वर्षो से अभ्यास कर रहे हैं. अब हमें पता चला है कि यह केवल चार साल के लिए अनुबंध की अवधि पर होगा जो हमारे जैसे छात्रों के लिए उचित नहीं है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़ होता जा रहा है. हल्द्वानी और कोटद्वार में सैकड़ों युवा सड़कों पर निकले. कोटद्वार में इन नौजवानों ने रास्ता जाम किया तो हल्द्वानी में रामलीला मैदान पर विरोध प्रदर्शन के लिए सुबह 7 बजे से ही युवा इकट्ठे होने लगे. इस तय कार्यक्रम के बाद पुलिस को तब लाठियां भांजनी पड़ीं, जब युवा सड़कों पर उतर आए. वहीं, पिथौरागढ़ में विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन जारी रहा, तो अल्मोड़ा में भी आज 17 जून को युवा जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी अग्निपथ योजना के विरोध में देहरादून में जहां शांतिपूर्वक विरोध की खबरें रहीं, वहीं हल्द्वानी में ज़बरदस्त प्रदर्शन हुआ. सैकड़ों युवा तिकोनिया चौराहे पर जमा हो गए. यह कार्यक्रम रामलीला मैदान पर तय था लेकिन देखते ही देखते युवाओं ने हल्द्वानी नैनीताल हाईवे जाम कर दिया. तब पुलिस और प्रशासन को स्थिति काबू करने की चुनौती खड़ी हुई.
प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाने की काफी कोशिश के बाद जब वो मानने को तैयार नहीं हुए तब पुलिस ने लाठी चार्ज कर हाईवे को खाली कराया. अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवा लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते दिखे, जब तक पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ नहीं दिया. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने कहा कि हाईवे खाली करवाने और शांति बनाए रखने के लिए मामूली बल प्रयोग किया गया.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक