केबिल ठीक करने के बहाने घर में घुसा चोर और पिस्टल की नोक पर की लूट, पुलिस ने कुछ ही देर बाद किया गिरफ्तार
देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने टर्नर रोड क्लेमेंटटाउन में पिस्टल से फायर कर महिला के आभूषण लूट तथा पटेल नगर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पटेलनगर पुलिस ने 1 घंटे में मोहबेवाला पटेल नगर से लाइसेंसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त दीपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है । आपको बता दें कि अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई पिस्टल व लूटे गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं वही आपको यह भी बता दें पिस्टल चोरी की घटना की एफआईआर पहले से ही पटेल नगर थाने में दर्ज की गई थी लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने पटेल नगर थाना प्रभारी को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और अपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है ।
कुछ ही देर बाद आरोपित ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला। एक राउंड जमीन पर फायर करने के बाद उसने पिस्तौल महिला के सिर पर तान दिया। पिस्तौल की नोक पर महिला से गले की चेन, कुंडल और कंगन लूट लिया और फरार हो गया। महिला ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक