मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं और महिलाओं के लिए मंगल दल काम कर रहे हैं, लेकिन 15 से 25 वर्ष की बालिकाओं या किशोरियों को लेकर कोई मंगल दल नही है। इसका तुरंत गठन किया जाए। इसके अस्तित्व में आने से विभागीय योजनाओं का सीधा फायदा किशोरियों को मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबन योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई धनराशि का उपयोग प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया जाए और इनका भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा,
जंगलों में आग से बचाव के लिए युवक एवं महिला मंगल दल को वन विभाग से फायर वाल के रूप में भी प्रशिक्षित किया जाए। इससे न केवल जंगल की आग को रोकने में सहायता मिलेगी, बल्कि दल के सदस्यों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक