पूरे भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच राज्य सरकारें अब अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं. धामी सरकार ने अगले हफ्ते से अब शनिवार को भी स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं. इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शनिवा को स्कूल बंद रखने का एलान किया था. कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन के चलते छात्रों को आने की इजाजत नहीं थी. वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है.
शनिवार को भी खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड-: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ बैठक में शनिवार को भी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने और राजीव नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढोत्तरी के लिए भी प्रपोजल मांगा है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक