उत्तराखंड बीजेपी के हमेशा विवादों में रहने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का आज एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अशब्द बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीजेपी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पहले भी ऐसे कई विवादों को लेकर चर्चा में रहना अब उनके लिए आम बात हो गयी है,पहले वो उत्तराखण्ड में भी ऐसे विवादित बयान देते आए हैं,
कभी तमंचे के साथ डिस्को करते हुए उत्तराखंड को गाली देते हुए तो कभी अपने ही पार्टी के विधायक को धमकाते हुए ऑडियो भी उनके काफी वायरल हो चुके हैं। उससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र को धमकाने वाला ऑडियो भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वायरल हुआ था।
बीजेपी के इस दागदार विधायक का विवादों से पुराना नाता रहा है इससे पहले उत्तराखंड को गाली देने पर इनको बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था हालांकि बाद में इनको पार्टी ने फिर ले लिया था। प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी दोबारा ज्वाइन करने के बाद से ही हथियारों को लहराते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बीजेपी की काफी छीछालेदर हुई थी। क्या भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व को गाली देने वाले इस विधायक पर कोई कार्रवाई करती है या फिर ऐसे ही इनको छोड़ दिया जाएगा, लेकिन जिस तरह विधायक के आए दिन इस तरह के विवादित ऑडियो, वीडियो वायरल हो रहे है कहि ना कहि आने वाले दिनों में चुनाव के दौरान विधायक को इसके नतीजे भुगतने पड़ सकते है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक