देहरादून कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अनिल बलूनी ने देहरादून में एक बड़ा बयान दिया है। अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत और उनके इर्दगिर्द घूमने वाले नेताओं को छोड़कर कांग्रेस के अधिकांश नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं और बीजेपी के संपर्क में हैं। हरीश रावत के दलित मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर भी अनिल बलूनी ने निशाना साधा है। बलूनी ने कहा कि हरीश रावत 2012 में दलित मुख्यमंत्री को बना सकते थे, लेकिन खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने दिल्ली में धरना दिया था। अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत की कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना है। इसलिए उन्होंने दलित मुख्यमंत्री को बनाए जाने की बात कह रहे हैं। हरीश रावत ने कभी दलितों के हित के लिए काम नहीं किया है। पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा को लेकर हरीश रावत के बयान पर भी अनिल बलूनी ने निशाना साधते हुए उन को कटघरे में खड़ा किया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक