DIT के पास एक व्यक्ति जो सडक पार कर रहा था, तभी अचानक देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही कार रंग सफेद जिसकी नम्बर पलेट काली है पूरा नम्बर ज्ञात नहीं है द्वारा DIT के पास सडक पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार कर गम्भीर रुप से घायल करना सूचना पर तुरन्त थाना मोबाईल व चीता मोवाईल घटना स्थल पर पहुचे तो घायल को तुरन्त उपचार हेतु मैक्स अस्पताल लाया गया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । मृतक का नाम पता की जानकारी की गयी तो नाम राम कुमार शर्मा पुत्र स्व शोमरन राम शर्मा निवासी राजपुरा गाँव रानीखेत जिला अल्मोडा उम्र 57 वर्ष है । जानकारी मिली कि मृतक अपने लड़के के साथ स्कूल में एडमिशन करने हेतु आया था जो पैदल सडक पार कर रहा था । उक्त घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है आस – पास लगे सीसीटीवी कैमरो की भी चैकिंग की जा रही है । इस सम्बन्ध में नगर क्षेत्र में उक्त वाहन की तलाश व चैकिंग हेतु सिटी कन्ट्रोल रूम को भी अवगत कराया गया है मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक