देहरादून: हमारी संस्कृति हमारी पहचान,उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल और दमाऊं!!अंधेरे में खोते जा रहे है,देवभूमि के पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों को आगे लाने के लिए देहरादून में एक विशेष टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों से 5-5 पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों को चुना जा रहा है. इनके बीच आगामी 23 और 24 अक्टूबर को राजधानी देहरादून में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.,
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ये भी है, हमारे उत्तराखण्ड के कलाकार व वाद्य यंत्र अंधेरे में खोते जा रहे प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों को प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाना है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले वाद्य यंत्र कलाकार को ₹51,000, दूसरे स्थान पर आने वाले को 31,000 और तीसरा स्थान हासिल करने वाले वाद्य यंत्र कलाकार को 21,000 की इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले कलाकारों के लिए रोजगार का भी इंतजाम किया जा सके.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक