●नरेंद्र पिमोली●
उत्तराखण्ड विधानसभा में आज तीन विधेयक पारित हुए। और मंहगाई के मुद्दें पर सत्ता और विपक्ष के बीच नोंकझोंक हुई और विपक्ष ने वॉकआउट किया। इस बीच, सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नियम-310 के तहत महंगाई का मुद्दा उठाया। हालांकि पीठ द्वारा नियम-58 के तहत इस मुद्दें को स्वीकार किया गया। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरु हुई। विधानसभा सदस्य प्रीतम पंवार ने सरकार से कोविड 19 की वजह से जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी मांगी गई। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि ऐसे बच्चें जो कोविड के कारण अनाथ हुए है उनके लिए सरकार ने वात्सल्य योजना शुरू की है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रश्न के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अब तक कोरोना से 7 हजार 3 सौ 77 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। वहीं, भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए बजट जारी न होने को लेकर विपक्ष की सदस्य ममता राकेश ने सवाल पूछा। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरिद्वार में बन एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। एक जिले में एक ही मेडिकल कालेज बन सकता है। इस बीच सदन में 3 विधेयक पारित भी हुए। जिनमें हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक और उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान (संशोधन) विधेयक शामिल है। विपक्ष के वॉक आउट के कारण इन विधेयकों पर कोई चर्चा नही हो पाई। आज सदन के पटल पर डीआईएमएस मेडिकल कालेज विश्व विद्यालय विधेयक रखा गया। वहीं सदन के पटल पर कैग की रिपोर्ट भी पेश की गई। जिस पर कल चर्चा की जायेगी। इस बीच सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक