कोरोना की इस महामारी के मुश्किल दौर में प्रदेशवासियों तक लगातर मदद पहुंचा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने एक और बीड़ा उठाया है। देहरादून में ‘मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल’ शुरू करने के बाद उन्होंने अब प्रदेश के दूर-दराज को गांवों को कोरोना से बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
इसके तहत कर्नल अजय कोठियाल के सानिध्य में चल रहे संगठन यूथ फाउंडेशन के 600 से ज्यादा जोशीले युवा प्रदेश के तीन जिलों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली के सुदूरवर्ती गांवों में पहुंच कर लोगों की सेहत की जांच कर रहे हैं। ये वो युवा हैं जिनका यूथ फाउंडेशन ने सेना भर्ती ट्रेनिंग के लिए चयन किया है। ये युवा छोटी-छोटी टीम बनाकर गांव-गांव पहुंच कर हर एक व्यक्ति की ऑक्सीजन लेवल और थर्मल स्कैनिंग जांच कर रहे हैं। इसके लिए हर टीम को ऑक्सीमीटर और IR थर्मामीटर उपलब्ध कराए गए हैं
कर्नल अजय कोठियाल पहुचे संग्राली, पाटा , बग्याल गांव, एवम खांड, गांव के लोग उनका खूब आव भगत कर रहे है,उन्होंने
गाँव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,
कर्नल कोठियाल अब उत्तराखण्ड में काफी जगह भर्मण कर चुके है,
अपने फेसबुक वॉल पर लिखा,अब तक के भ्रमण के दौरान हमारा सबसे अच्छा दिन 27 जून का रहा है, गांवों की असली ताकत Mahila Mangal Dal की वर्तमान/भूतपूर्व अध्यक्ष, बुजुर्ग महिलाएँ, अर्ध सैनिक/ फौजीयों की Mother, Wife, Sister, Daughter , प्रधान और बहुत सारी ग्रहीणियों से गांव से संबंधित छोटी छोटी लेकिन जरूरी बातों पर चर्चा हुई…सभी ने हमारे से बहुत उम्मीद करते हुए Problems share करी.. यह विश्वास दिलाते हुए कि वह पूर्ण रूप से हमारे साथ हैं सभी ने Volunteer बनकर आम आदमी पार्टी join करनी शुरू कर दी…
एक घंटे तक Joining चलती रही जिसमे 61 प्रभावशाली महिलाओं ने पार्टी join करी…
जब हम को यह अहसास हुआ कि इन गांवो की मौजूद सभी Mahila हमको समर्थन कर रही है, हमारी Team खुशी से स्तब्ध रह गई…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक