उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चौंकाने वाली खबर सामने आई, पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के पीछे जो वजह बताई जा रही है, वह भी हैरान कर देने वाली है. दरअसल पांच बेटियों का पिता होने के बावजूद वह तीसरी शादी करने की तैयारी में था, इसी वजह से महिला ने ये कदम उठाया, महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की एक और पत्नी है. वह उसकी दूसरी पत्नी है. उसके चार विवाहित व एक अविवाहित पुत्री भी है, मृतक अक्सर तीसरी शादी करने को लेकर उसके साथ मारपीट करता था, जबकि वह पहले अपनी पुत्री की शादी करना चाहती थी. आए दिन लड़ाई-झगड़े से तंग आकर उसने बुधवार देर रात जब वह सो रहा था दो उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी.
पुलिस ने जो गांव का चौकीदार है उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. व्यक्ति की मौत शरीर व प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के कारण हुई. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक