बागेश्वर जिले के गांव बमराड़ी निवासी, गोस्वामी दंपति ने जिला प्रशासन को ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट उपलब्ध कराया है। बड़ौदा से पंहुचे इंजीनियरों ने इसे आज ट्रामा सेंटर में स्थापित कर दिया है। जिले के इस पहले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का जल्द ही विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। कोविड संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए बमराड़ी निवासी जमुना देवी और उनके पति किशन गिरी ने गुजरात में रह रहे अपने बेटे गोपाल गोस्वामी को इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बागेश्वर के डीएम और सीएमओ से वार्ता के बाद गोपाल ने बागेश्वर ट्राॅमा सेंटर को जमुना देवी और किशन गिरी की ओर से यह ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराया। इसका लाभ काफी बड़ी आबादी को होगा। वहीं, बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि गोस्वामी दंपति की ओर से उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन प्लांट का ट्राॅयल भी किया गया, प्लांट लगभग 250 एलपीएम क्षमता का है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक