हल्द्वानी में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद मे जुटी आकाश उप्रेती की टीम आज बारिश मे सेवा देने के लिए सड़को पर दिखी ..
आकाश उप्रेती अपनी टीम के साथ कालू साईं मंदिर से नैनीताल रोड , जाज्जी कोर्ट , मुखानी, उंचापुल में सड़क पर बिना छत के जीवन बिता रहे लोगो को खाने के पैकेट तथा आवारा पशुओं को चारा खिलाकर मदद मे जुटे रहे ।।
समाजसेवी उप्रेती का कहना है कि हमारी टीम हर संभव मानवता की विचारधारा के साथ सभी लोगो की मदद मे जुटी हुई है ओर जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक उनकी टीम सेवा में लगी रहेगी ।।
टीम को आर्थिक रूप से मदद देने वालो को आकाश उप्रेती ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद भी अदा किया है ।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक