●नरेंद्र पिमोली●
- उत्तराखंड अधीनस्थ आयोग सेवा चयन आयोग ने पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है इन पदों के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है इस भर्ती के से राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है इन पदों के लिए 21 से 28 वर्ष वर्षी के बीच आयु होनी चाहिए लेखपाल के लिए ग्रेजुएशन के साथ 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए,
UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल पदों के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट भी देना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू होगी. इसकी लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट नवंबर 2021 में होगा.
हल्द्वानी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने लेखपाल और पटवारी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 513 पद रिक्त हैं. जिसमें से 366 पद पटवारी और 147 पद लेखपाल के हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू होकर 05 अगस्त 2021 तक चलेगी. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा उत्तराखंड एसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक