सल्ट विधानसभा सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मृत्यु के बाद खाली हुई थी। यहां उपचुनाव की तारीख का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। इस सीट पर 30 मार्च तक नामांकन होंगे। इसके बाद सभी नामांकन की स्क्रूटनी 31 मार्च को की जाएगी। तीन अप्रैल तक नाम वापसी होगी। इसके बाद 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा। उपचुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे। चार मई से पहले निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करनी है
सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उप-चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में आचार संहिता लागू हो गई हैं.अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आज अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.डीएम ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. सल्ट उप-चुनाव के लिए 23 मार्च को नामांकन, 30 मार्च नाम वापसी का अंतिम दिन है. वहीं 31 मार्च को नामांकन की समीक्षा होगी. 17 अप्रैल को मतदान और 2 मई को मतगणना होगी.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक