बुधवार की रात चौरास टिहरी निवासी चन्द्र मोहन ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उनके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा OTP के माध्यम से 90 हजार रूपए की धन राशि धोखाधड़ी से निकाली गई थी। इस सम्बन्ध में तुरंत कार्यवाही करते हुए साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन ने शिकायतकर्ता की वॉलेट से गयी 90 हजार रुपये की धनराशि उन्हें वापस करायी गई।
यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का साईबर फ्रॉड हुआ है तो घबरायें नहीं अपनी शिकायत Cyber Crime Police Station, Uttarakhand Police (साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन) के मेल आईडी ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर दर्ज करायें और अधिक जानकारी के लिए फोन न. 0135-2655900 पर सम्पर्क करें।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक