उत्तराखण्ड के 13 जनपदों में आज दिनाँक 08 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास प्रत्येक जनपद के 10 स्थानों पर यानी कुल 130 चिकित्सा इकाइयों पर किया जाएगा। इस के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है। वैक्सीन लगने के 30 मिनट बाद तक लाभार्थी को ऑब्जर्वेशन रूम में रहना होगा जिससे यह पता लग सके कि वैक्सीन का व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नही हो रहा है। पूर्वाभ्यास के सफल संचालन के लिए राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक