नए साल 2021मैं उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया की कमान पीसीसीएफ राजीव भरतरी को सौंप दी गई, भारतीय वन सेवा के 1986 बैच के अधिकारी है, राजीव भरतरी, इस समय जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष हैं और वे रंजना काला के सेवानिवृत्त होने के बाद हॉफ या वन विभाग के मुखिया की कमान संभालेंगे।
मुख्य सचिव ने इसकी पुष्टि की। आनंद वर्द्धन ने बताया कि जैव विविधता बोर्ड का कार्यभार फिलहाल भरतरी के पास ही रहेगा। नए हॉफ राजीव भरतरी ने कहा कि वे वन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक