देहरादून के राजपुर क्षेत्र में धोरण खास रिस्पना नदी के किनारे जेसीबी से पहाड़ी के काटने का मामला सामने आया है,, भूस्खलन का खतरा होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है..
थाना राजपुर एसओ मोहन सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा ने रिस्पना के किनारे धोरण खास में बृजमोहन जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी के नाम से भूमि पर जेसीबी से अवैध कटान का मामला सामने आया है l अवैध रूप से जमीन आगे बढ़ाने का मामला पकड़ा गया है उपरोक्त जमीन समतल की जा रही थी l समतलीकरण के कारण मौके पर काफी मलवा भी पड़ा है, जिसके ऊपर पहाड़ी पर ही धोरण खास गांव है अवैध कटान से गांव को खतरा पैदा हो गया है,राजपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक