coke studio ने पहचानी मेरी आवाज़ कमला देवी, मेरे भगनोल,जागर,न्योली, लोकगीतों को नही मिली पहचान, उत्तराखंड में एक पुरस्कार पाने के लिए तरस गई आंखें, घर में रहने के लिए नहीं है छत, प्रियंका मेहर ने गीत खरीद कर नहीं दिए पैसे, वृद्धा पेंशन से चलता है घर, देखिए बागेश्वर की कमला देवी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Spread the love

coke studio के जरिये पूरी दुनिया तक पहुंचेगी बागेश्वर की कमला की आवाज़।

coke studio ने पहचानी मेरी आवाज़ कमला देवी, मेरे भगनोल,जागर,न्योली, लोकगीतों को नही मिली पहचान, उत्तराखंड में एक पुरस्कार पाने के लिए तरस गई आंखें, घर में रहने के लिए नहीं है छत, प्रियंका मेहर ने गीत खरीद कर नहीं दिए पैसे, देखिए बागेश्वर की कमला देवी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

उत्तराखंड लोक गायिका कमला देवी का घर

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की कुमाँऊनी लोक गायिका ‘कमला देवी’ और नैनीताल जिले के ‘दिग्विजय सिंह परिहार’ भारतीय चर्चित लाइव म्युजिक शो कोक स्टूडियो भारत सीजन-2 के लिए निमंत्रित हुए हैं, जिसमें वह देश-विदेश के लोगों के बीच उत्तराखंड लोकगीतों को प्रस्तुत करेंगे ।
कत्यूर घाटी की लोकगायक कमला देवी का टैलेंट COKE Studio ने पहचाना है। Coke studio दुनियां भर के ऐसे उभरते कलाकरों को मंच प्रदान करता है, जो अपनी सांस्कृतिक जड़ों को बरकरार रखते हुए संगीत के नए रूप को अपना रहे हैं। Coke studio के कद्रदान दुनिया जहान में करोड़ों हैं। अब पहाड़ी लोकगायिका कमला की न्यौली कोक स्टूडियो के जरिये दुनिया सुनेगी। कमला देवी उत्तराखंड की पहली लोक गायिका है जिन्हे Coke studio में गाने का अवसर मिल रहा है। लोकगायिका कमला कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़े हुए गीतों को गाती है। कमला देवी ने ये कला अपने पिताजी से सीखी है। पंद्रह साल की उम्र से आज तक कमला देवी अपनी साधारण दुनिया में उत्तराखंड के लोकगीतों को अपनी सुरीली आवाज में संजो रही हैं।पहाड़ की लोकगायिका कमला देवी जल्द ही Coke studio भारत के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। Coke studio के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी साझा कर चुका है। कमला उत्तराखंड की पहली लोकगायिका हैं जिन्हें coke studio के साथ परफॉरमेंस करने का मौका मिल रहा है। इससे पहाड़ के लोक कलाकारों के साथ अन्य लोग भी काफ़ी गदगद हैं।पहाड़ में आज भी कई लोकगायक ऐसे हैं जो पहाड़ की संस्कृति, सभ्यता को जिंदा रखें हुए है। उनके सुरों में आज भी पहाड़ का दर्द देखने को मिलता है।अब कमला देवी के Coke studio के साथ गाने से बाकी कलाकार भी मोटिवेट हो रहे हैं और उन्हें उम्मीद जगी है कि अब पहाड़ के लोक संगीत के भी दिन बहुरेंगे।

कमला देवी को Coke studio तक पहुचाने वाले नैनीताल दिगविजय सिंह परिहार है,दिग्विजय सिंह ने कहा मैंने उनका एक गीत डीडी न्यूज़ पर देखा था, जहां पर व राजुला मलूसाई का गीत गा रही थी, और तभी मैंने मन बना लिया था, कि जब पहाड़ की महिला बड़ी सी नाथ पहन कर कोक स्टूडियो में पहाड़ी गीतों से धमाल मचाएगी,
कमला देवी बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक की लखनी गाँव की रहने वाली है,
बीते दिनों कमला ने प्रियंका मेहर के साथ एक नया गीत का ट्रीजर लॉन्च किया गया, कमला देवी ने यह गीत प्रियंका मेहर के साथ 4 साल पहले रिकॉर्डिंग कर ली थी पर अभी तक लॉन्च नहीं किया गया कमल बताती है कि प्रियंका मैहर ने यह गीत कमला देवी से ₹25000 में रिकॉर्डिंग करवाई थी और मात्र ₹10000 दिए हैं अभी तक उनको पूरे पैसे नही दिए है,

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678