कुमाऊँ अल्मोड़ा न्यूज़ -: ईजा-बाबू हमें मत ढूंढना, हम नौकरी की तलाश में जा रहे हैं…’ चिट्टी लिखकर घर छोड़ भागे तीन नाबालिक बच्चे ……

Spread the love

मम्मी-पापा हमें मत ढूंढना, हम नौकरी की तलाश में जा रहे हैं…’ नोट लिखकर घर से तीन बच्चे भाग गए. नोट पढ़ परिजनों के होश उड़ गए. कई जगह तलाशने पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया. ऐसे में पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया.
अल्मोड़ा: धौलछीना थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन नाबालिग बच्चे किसी बात पर नाराज होकर घर से निकल गए. जिसकी सूचना परिजनों ने धौलछीना थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर बच्चों को रेतीधार के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया. जिन्हें पुलिस ने परिजनों को भी सौंप दिया है.

पुलिस के मुताबिक, धौलछीना क्षेत्र के 12, 14 और 15 साल के तीन नाबालिग बच्चे घर से नाराज होकर कहीं चले गए थे. परिजनों ने तीनों को सभी जगह खोजा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर धौलछीना थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीनों गुमशुदा बच्चों की तलाश शुरू की. पुलिस टीम ने नाबालिग बच्चों की खोजबीन के लिए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई. जिसके बाद थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं लगा.

ऐसे में पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. जहां तीनों बच्चे मिल गए.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678