सावधानी पूर्वक करें Chardham Yatra: -: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरा मलबा, 3 यात्रियों की मौत; 8 घायल

Spread the love

केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा के पास दुःखद हादसा, पहाड़ी से गिरे मलबा और बोल्डर की चपेट में आकर तीन श्रदालुओं की मौत हो गई, 8 श्रदालु घायल है. जिन्हें रेस्क्यू टीमें हॉस्पिटल ले गई हैं

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। वहीं, कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
सीएम धामी ने जताया दुख
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए हादसे को लेकर सीएम धामी ने दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा’ पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

मृतकों का विवरण:-
01. नाम -किशोर अरुण पराटे पता नागपुर महाराष्ट्र उम्र 31 वर्ष साथ मे निखिल निम्बाजी
2. नाम -सुनील महादेव काले, उम्र 24 पता महाराष्ट्र जालना जिला साथ मे प्रमोद महादेव
3. नाम – अनुराग बिष्ट, पता तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678