उत्तरकाशी के बाद चंपावत में बड़ा हादसा तीन लोगो की दर्दनाक मौत

Spread the love

जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 03 लोगों की मृत्यु का अत्यंत दुःखद खबर,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना मिलते  ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया,और घायलों के बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था की, और कहा मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

आज थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत डांडामीनार-रीठा रोड पर दीनी बैंड, कुलियाल गांव के पास एक वाहन संख्या uk 04TA 4777 मैक्स जो की #नानकमत्ता से रीठा साहिब को जा रहा था, अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
सूचना मिलते ही थाना #रीठासाहिब पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से 06 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय चौड़ा मेहता रीठा साहिब भेजा गया तथा 03 मृतकों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम में पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

घायल-
01-रंजीत कुमार पुत्र हरप्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी उगनपुर, बहेड़ी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश

02- डाल चंद्र पुत्र दिलीप सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी उपरोक्त

03- पार्वती देवी पत्नी रेवादत्त, उम्र 60 वर्ष, निवासी निवासी खनस्यु, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल

04- गौरी थ्वाल पुत्र कृष्णा थ्वाल, उम्र 12 वर्ष, निवासी खनस्यु, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल

5- भुवन चंद सनवाल पुत्र नारायण दत्त सनवाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी धरसू, थाना रीठा साहिब चम्पावत

06-भुवन चन्द्र गौला पुत्र कृष्णा नन्द गौला, उम्र 36 वर्ष, निवासी गोलडांडा, थाना रीठा साहिब चम्पावत (चालक)

#मृतक-
01-चंद्रा देवी पत्नी चिंतामणि, उम्र 85 वर्ष, निवासी विनवाल गांव, थाना रीठासाहिब

02-मनोरथ विनवाल पुत्र भानदेव बिनवाल, उम्र 86 वर्ष,निवासी गोलडांडा, थाना रीठा साहिब, चम्पावत

03-पान सिंह परवाल पुत्र गणेश सिंह, उम्र 89 वर्ष, निवासी परेवा, थाना रीठा साहिब, चम्पावत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678