लोगों ने विधायक का किया अनोखी तरीके से विरोध
पिंडर घाटी में आपदा प्रभावितों ने क्षेत्रीय विधायक के आपदा क्षेत्रों से नदारत रहने पर एक अजीब किस्म से विधायक का विरोध जताया है। आपदा प्रभावितों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पंती में आपदा ग्रस्त स्थान पर विधायक भूपालरा टम्टा का पुतला बनाकर पूजा पाठ के लिए स्थापित किया है । जिसकी पूजा फल-फूल और धूप अगरबत्ती से किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि जब हमारे विधायक ऐसे आपदाओं के समय जनता से दूर रह रहे हैं तो ऐसे में क्षेत्र के प्रभावित लोगों के पास विधायक जी के दर्शन देने के लिए पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है।
प्रभावित लोग, विधायक जी प्रकट हों, विधायक जी कृपया दर्शन दो, विधायक जी आपदा प्रभावित अपनी जनता पर दया करो जैसे नारे लगाते हुए उनके पुतले की पूजा अर्चना कर रहे थे।
पंती क्षेत्र के प्रभावित मनमोहन सिंह नेगी, प्रदीप बुटोला,कुंदन सिंह,, सुरेन्द्र सिंह,नीमा देवी आदि कहा कि हम लोग विधायक जी के पुतले को सेब,केला,अनार आदि फल खिलाकर प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। कहा कि क्या पता उनका पुतला उनके सपनों में जाकर हमारी समस्याओं को विधायक जी तक पहुचा दे और विधायक जी आपदा ग्रस्त जनता के बीच आएं।
बताते चलें कि बीते 26 जुलाई की रात को थराली विधानसभा के अंतर्गत नारायणबगड़ प्रखंड के पंती,नवगांव आदि क्षेत्रों में बादल फटने से भारी लैंडस्लाइडिंग होने से जगह जगह लोगों को जान-माल का नुक़सान हुआ था। जिसमें पंती क्षेत्र के रठिया पाली और पंती के काश्तकारों की कृषि भूमि बड़ी मात्रा में बहकर नष्ट हो गई थी, और पंती क्षेत्र तो लोगों के घरों में मलवा पत्थर घुस गए थे यही नहीं पंती में स्थित विद्युत वितरण खंड को भी बड़ा नुक्सान झलना पड़ा था जबकि उनके दस मजदुर मलवे में बहने से बाल-बाल बचे थे।इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से नाराज़गी ज़ाहिर की है।इसी रात को डागतोली निवासी अंकू रौतेला और उसका ड्राइवर प्रदीप नलगांव आमसौड के बीच ऊपर पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइडिंग की चपेट में आकर ट्राला वाहन समेत मलवे दब गए या बह गए हैं जिनकी अभी खबर लिखे जाने तक मशीनों द्वारा ढूंढ खोज जारी है।
बीते सोमवार को डांगतोली गांव के आपदा में बहकर लापता युवकों की ढूंढ खोज में भी विधायक जी के कुछ मदद नहीं करने पर गुस्साए लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए सांकेतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करने तलक का ऐलान कर दिया था।इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए थराली विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि उपजिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन ने तब क्रोधित जनता को ठोस आश्वासन देकर मना लिया
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक