कल रात्रि 9बजे की बारिश और आकाशीय बिजली से सरपाणी, नन्दानगर (चमोली) में दो व्यक्तियों की मौत प्रकाश लाल(28) और नरेश लाल की पत्नी हेमा(24)का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है हेमा की 6बेटियो के बाद एक बालक हुया था जो अभी 6माह का है। और जयप्रकाश लाल सुपुत्र दीवानी लाल के दो बालक है जो की 3-4वर्ष के बताये जा रहे हैं। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया गया।पोस्टमॉर्टम नन्दानगर अस्पताल में होगा। क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर….
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक