ब्रेकिंग थराली -: प्राणमती नदी में बादल फटा या अतिवृष्टि, पिंडर नदी उफान पर थराली बाज़ार क्षेत्र मे मकानों तक पहुंचा…

Spread the love

ब्रेकिंग थराली

1- सुबह सुबह सोल क्षेत्र मे फिर से बादल फटने की सूचना ,प्रशासन पुष्टि मे जुटा कि प्राणमती नदी का वेग बादल फटने की वजह से बढ़ा है या फिर अतिवृष्टि से
२- प्राणमती का वेग एक बार फिर बढ़ा
3- सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगो की चिंता,
4- लगातार बढ़ रहा प्राणमती नदी का जलस्तर
– मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी ने लिया रौद्र रूप्
2- प्राणमती और पिंडर नदी दोनो उफान पर
3- थराली बाज़ार क्षेत्र मे मकानों तक पहुंचा पानी
4- प्रशासन लोगो को कर रहा अलर्ट

प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 अगस्त को आठ जिलों टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी

वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट

इन दो दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।

वहीं, पिछले दो दिनों से कई स्थानों पर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

साथ ही भूस्खल की घटनाओं में हुआ है इजाफा,वहीं नदी नाले भी है उफान पर

मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने के दिए निर्देश
बिग ब्रेकिंग थराली

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678