गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी चमोली में दो दिन के दौरे पर, ग्वालदम में महिला मंगल दल को दिया बड़ा आश्वासन

Spread the love

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी चमोली में 02 दिन के दौरे पर रात्रि विश्राम हेतु ग्वालदम में पहुंचे उनके साथ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा भी मौजूद थे। आज बलूनी सवाड सैनिक मेले का शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे ।
ग्वालदम से जब विधायक और सांसद का काफिला देवाल के लिए निकला तल्ला ग्वालदम में महिला मंगल दल ने उनका काफिला रोका, 15 साल से खाम्पाधार चिडिंगा मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने के लिए सांसद और विधायक से गुहार लगाई।
महिला मंगल दल की सचिव मुन्नी परिहार के नेतृत्व में महिलाओं ने सांसद और विधायक से मुलाकात कर छेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, और चुनाव जीतने के बाद पहली बार छेत्र में पहुंचे सांसद का स्वागत भी किया, अनिल बलूनी और विधायक ने भी कार से उतरकर महिलाओं का अभिवादन स्वीकार किया और 15 दिन के अंदर रोड पर डामरीकरण के लिए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
चमोली
रिपोर्ट संदीप कुमार

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी पहुंचे सवाड गांव ,17 वें अमर शहीद मेले का किया शुभारंभ

गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने देवाल विकासखण्ड के सवाड गांव पहुँचकर 17 वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया ,सांसद बलूनी ने सैन्य स्मृति स्थल पहुंचकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया वहीं अमर शहीद मेले के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने गढ़वाल सांसद का स्वागत करते हुए अमर शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने के साथ ही सवाड गांव को गोद लेने और सवाड में केंद्रीय विद्यालय के संचालन की मांग करते हुए मांगपत्र सांसद बलूनी को सौंपा वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सवाड वीरों की भूमि है और यहां के वीर सैनिकों ने जिस तरह से प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना पराक्रम दिखाया है वो सराहनीय है सांसद बलूनी ने सवाड की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सवाड की समस्या अब अनिल बलूनी की समस्या है उन्होंने कहा कि सवाड में जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा साथ ही सवाड में संग्रहालय के विस्तार के लिए सांसद बलूनी ने 10 लाख रुपये की घोषणा की वहीं थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने मेले के आयोजन के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की
आपको बता दें कि वीर भूमि से जाने जाने वाले सवाड गांव से 22 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध मे भाग लिया था जिनमे से दो सैनिक प्रथम विश्व युद्ध मे शगीद हुए थे ,वहीं द्वितीय विश्वयुद्ध में 38 पेशावर कांड में 14 स्वतंत्रता संग्राम में 17,भारत बांग्लादेश युद्ध मे 28 ऑपरेशन ब्लू स्टार में 15 सैनिकों ने भाग लिया वहीं सवाड गांव में 85 पूर्व सैनिक और 43 वीर नारियां सवाड के इतिहास को गौरवपूर्ण बनाती हैं

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678