उत्तराखंड -: सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी में भाजपा नेता गिरफ्तार……

Spread the love

भाजपा नेता सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी में हुआ गिरफ्तार।

चमोली जिले के नंदानगर घाट के रहने वाले राहुल सिंह द्वारा थाना नन्दानगर घाट थाने में तहरीर दी गई कि प्रीतम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग और मुकेश सती पुत्र अमलानन्द सती निवासी ग्राम कुन्तरी थाना नन्दानगर घाट ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7,35000/- की धनराशि हडप कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र भेजा। बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह जिले में भाजपा नेता भी है और पूर्व युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुका है ।

तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा- 420,406,120 बी,468 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार महोदय ने उपरोक्त अभियोग की गहनता से विवेचना करने एवं अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22/09/2024 को अभियुक्त प्रीतम सिंह नेगी को सिमली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस मामले में मुकेश सती के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई करेगी।
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दंपती से साढ़े सात लाख रुपये ठगी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी में जुटी है।
रविवार को नंदानगर थाने में राहुल सिंह निवासी बांसवाड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे और उसकी पत्नी से सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख 35 हजार रुपये ठगे गए। साथ ही व्हाट्सएप पर फर्जी नियुक्तिपत्र भी जारी कर दिए गए। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने सिमली कर्णप्रयाग निवासी प्रीतम सिंह नेगी और ग्राम कुंतरी निवासी मुकेश सती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी सर्वेश पंवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। नंदानगर थाना प्रभारी शिवदत्त जमलोकी ने बताया कि आरोपी प्रीतम सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दूसरे आरोपी मुकेश सती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678