ग्वालदम से दुःखद खबर -: ग्वालदम कुलाऊँ रोड पर बड़ा हादसा, युवक की मौत,

Spread the love

ग्वालदम में स्कूटी एसिडेंट में युवक की मौत क्षेत्र में पसरा मातम

मंगलवार को ग्वालदम से कुलाऊं वाली रोड पर एक स्कूटी सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि स्कूटी सवार सड़क से करीब 15 मीटर नीचे खाई में गिर गया। इस सूचना पर मय पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे और स्कूटी सवार को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे में स्कूटी सवार की मृत्यु हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक 5 तारीख को ग्वादम बाजार से शाम को लगभग 6: 30 बजे स्कूटी MP-09-SX-5720 से अपने घर के लिए निकला था, घर जाने के दौरान ही सड़क दुर्घटना में मृतक खाई में गिर गया। रात्रि का समय होने के कारण उसे कोई देख नहीं पाया और सड़क हादसे में आई चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
कल देर रात स्कूटी एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई है युवक ग्वालदम में व्यापारी था शाम को घर जाते वक्त ग्वालदम के पास कुलाऊँ रोड पर युवक की स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते समय किसी सज्जन व्यक्ति ने जब रोड पर वीरेंद्र के जूते पड़े देखे और थोड़ी दूरी पर स्कूटी खाई में गिरी देखी,पास में बीरेंद्र का शव,पड़ा देख कर आसपास के लोगों को बुलाया तब घटना का पता चला,

घटना की सूचना मिलने पर लोगों ने पुलिस को कॉल किया थाना थराली प्रभारी देवेंद्र पंत मौके पर पहुंचे उन्होंने लाश को पोस्टमार्टम हेतु कर्णप्रयाग भेज दिया है, मृतक का नाम वीरेंद्र मेहरा बताया जा रहा है,मृतक अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर गया है, वीरेंद्र की पत्नी ने जैसे ही अपने पति की मौत की खबर पता लगा वो बेहोश हो गयी, और परिवार में चीख पुकार मच गई,

समस्त प्रतिष्ठित व्यापारी ने कहा कि बड़े दुख के साथ व्यक्त किया, व्यापारियों ने कहा हमारे बीच में से कल रात एक व्यापारी वीरेंद्र सिंह मेहरा का एक दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई है, सभी प्रतिष्ठित व्यापारी अनुरोध किया कि कल उनके पैतृक घाट पर दाह संस्कार होगा, ग्वालदम के व्यापारियों ने कल प्रतिष्ठान दोपहर 12:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखने का फैसला लिया

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678