उत्तराखंड के चमोली जिले में विवाह की अनूठी पहल…. 40 गरीब और अनाथ बच्चो को बनाया मुख्य बाराती, तोहफे पाकर खिले चेहरे….

Spread the love

एक विवाह ऐसा भी: अनूठी पहल से चर्चाओं में चमोली की ये शादी, 40 गरीब बच्चे बने बराती, तोहफे पाकर खिले चेहरे

उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग में हुई अनूठी शादी सुर्खियों में हैं। परिजनों की ओर से की गई पहल ने समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है।

कर्णप्रयाग नगर में आयोजित एक विवाह की खूब चर्चा हो रही है। विवाह में की गई अनूठी पहल की वजह परिवार को भी सराहना मिल रही है। दरअसल, यहां एक शादी समारोह में 40 गरीब बच्चों को मुख्य बराती बनाया गया।

इन मुख्य बरातियों को तोहफे में गर्म कपड़े दिए गए। साथ ही बरात पहुंचने पर सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस बरात की पूरे नगर में चर्चा है। कर्णप्रयाग के उद्यमी रामकृष्ण भट्ट और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट की शादी 10-11 दिसंबर को आयोजित हुई। सभी परिवारजनों ने निर्णय लिया कि शादी में गरीब बच्चों को मुख्य बाराती बनाया जाए।

आयोजन में शामिल बच्चे कुछ शर्माते हुए काफी खुश दिखे। भट्ट परिवार ने निर्णय लिया कि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में गरीब बच्चों को पढ़ाई सहित अन्य जरूरत के सामान के लिए मदद की जाएगी। इस पहल की लोगों ने सराहना की है।

एमफॉर सेवा में वर्तमान में 40 गरीब और अनाथ बच्चे रहते है। भट्ट परिवार समय-समय पर बच्चों की मदद करता है। इस प्रकार की पहल से बच्चों का हौंसला बढ़ता है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678