ग्वालदम से दुखद खबर
थराली में एक घर में शॉर्ट सर्किट होने से बड़ा हादसा हो गया। दादी और पोते की जान चली गई। और तीन लोग झुलस गए हैं।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट लगने से घर के अंदर आग लग गई, जिसमें दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। साथ सोए हुए अन्य तीन लोग झुलस गए। झुलसे हुए तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पटवारी सहित राजस्व विभाग की मौके पर मौजूद है और घटना का जायजा लिया जा रहा है
कुमाऊं की सीमा से लगे और तहसील थराली के गांव पातला (ताल) में एक घर में शॉर्ट सर्किट हो गया। थराली की तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर घर के अंदर पांच लोग सोए थे।
ग्वालदम के पाटला तोक में कल रात शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने के कारण 10 साल के बालक अंकित गाड़िया एवं 75 साल की हरमा देवी आग में झुलसकर दोनों का देहांत हो गया है। आग रात को लगभग 2.30 बजे लगी , इस कमरे में केवल एक ही दरवाजा था दरवाजे के ओर से ही आग लगी दोनों मृतक तब गहरी नीद मैं सो रहे थे, जब हरना देवी जल कर बिस्तर से नीचे गिरी तब नीचे के कमरे में सो रहे उनके पुत्र दिनेश गाड़िया को पता लगा मौके पर गांव वालों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की मगर लकड़ी की छत होने के कारण आग ने बिकराल रूप ले लिया था इस खबर से सारे ग्वालदम थराली में शोक की लहर है। अंकित के पिता दिनेश गाड़िया खुद इलेक्ट्रिशियन का काम करते है।
रिपोर्ट – हरेंद्र परिहार
उत्तराखंड की अन्य खबरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक