Chamoli News: गोविंदघाट में अचानक टूटी पहाड़ी, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल हुआ क्षतिग्रस्त
चमोली जिले में गोविंदघाट में पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया,
गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब-लोकपाल जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुआ क्षतिग्रस्त
गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब-लोकपाल जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । जिससे अब पुलना , घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है ।
बता दें वर्ष 2013 में क्षेत्र में आई आपदा के बाद इस मोटर पुल का निर्माण किया गया था। यह पुल हेमकुंड फूलों की घाटी कोंजोड़ने वाला मुख्य पुल था। 25 मई को सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट खुले हैं ऐसे में मुख्य पुल का टूट जाना कहीं ना कहीं परेशानी का सबब जरूर है।
इसके अलावा पुलना भ्यूंडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह से कट गया है ।दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंस गए हैं ऐसे में वैकल्पिक पुक ही आवाजही का संसाधन हो सकता है।
वीडियो
चमोली जिले में आज बुधवार सुबह गोविंदघाट के पास अचानक पहाड़ी टूट गई, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने आठ मार्च से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। चमोली जिले में इससे पहले मंगलवार को भी मौसम खराब रहा। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे मौसम सामान्य हुआ और धूप खिली लेकिन देर शाम को फिर मौसम खराब हो गया।बदरीनाथ धाम में अधिकतम तापमान माइनस आठ और न्यूनतम तापमान माइनस तीन, ज्योतिर्मठ में अधिकतम तापमान चार और न्यूनतम तापमान माइनस एक, औली में अधिकतम तीन और न्यूनतम माइनस दो रहा। तापमान में आई गिरावट से लोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक