अद्भुत“बधाणगढ़ी मंदिर”सरकारों की अनदेखी के चलते आज पर्यटक की दृष्टि से पहचान खोता हुआ नजर आ रहा है…
चमोली के थराली से भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा ने बधाणगढ़ी तक रोपवे जोड़ने की सरकार से मांग की है. विधायक टम्टा ने थराली विकासखंड के ताल से ऐतिहासिक बधाणगढ़ी मंदिर के लिए भी रोपवे की मांग की है. विधायक ने अपनी इस मांग को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भी लिखा है. गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने खबर को प्रमुखता से दिखाई थी,जिसका बड़ा असर देखने को मिला है, चमोली के विधायक ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र में बधाणगढ़ी मंदिर को रोपवे से जोड़ने की मांग की
अद्भुत“बधाणगढ़ी मंदिर”सरकारों की अनदेखी के चलते आज पर्यटक की दृष्टि से पहचान खोता हुआ नजर आ रहा है…
विधायक भूपाल राम टम्टा का कहना है कि वेदनी बुग्याल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है. ऐतिहासिक राजजात यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है और पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थराली विधानसभा के रणकधार से वेदनी और ताल से बधाणगढ़ी तक के लिए रोपवे की मांग पूरी करती है तो इन धार्मिक स्थलों को संरक्षण मिलने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा.
साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन द्वारा भी थराली विधानसभा के वेदनी और आली बुग्याल के साथ ही बधाणगढ़ी मंदिर को रोपवे से जोड़ने की मांग की है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक