चमोली/
कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान टूटने से कार में दबे पति पत्नी की मौके पर हुई मौत
देहरादून से थराली की आ रहे थे
बगोली के समीप चट्टान से गिरा पत्थर पति पत्नी की दबने की सूचना पर कर्णप्रयाग किC O अमित कुमार मौके पर पहुंचे
पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग- ग्वालदम नेशनल हाईवे पर बगोली के समीप चलती कार पर बोल्डर गिर गया जिससे कार सवार दंपति दब गए। सूचना पर कर्णप्रयाग सीओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक