मैती एक भावनात्मक पर्यावरण आंदोलन है। उत्तराखंड में जीव विज्ञान के प्राध्यापक कल्याण सिंह रावत की सोच से इस मुहिम की शुरुआत हुई तथा आज भी चमोली जनपद में एक अभियान का रूप ले चुकी है। ‘मैती‘ यानि शादी के समय दूल्हा-दुल्हन द्वारा फलदार पौधों का रोपण करते है,
मैती की जन्मभूमि ग्वालदम मे ग्वालदम निवासी अमित शाह की शादी के सुभवसर पर अमित एवम पूनम की शादी मे दूल्हा दुल्हन ने अपनी शादी की याद मे एक वृक्ष लगाया गौरतलब है कि मैती आंदोलन ग्वालदम से शुरू हुआ था इसके जनक, कल्याण सिंह रावत को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हाल मे पदम भूषण पुरस्कार मिला है, दूल्हा दुल्हन अपनी शादी के शुभ अवसर पर एक वृक्ष लगाते हैं एवं उस वृक्ष के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेते हैं आज मैती आंदोलन ग्वालदम से बढ़कर विदेशों तक पहुंच चुका है इस अवसर पर अपर सचिव उत्तराखंड शासन प्रताप सिंह शाह मैती के फाउंडर मेंबर खिलाप सिंह शाह आलम सिंह शाह वीरेंद्र दानू हरेन्द्र परिहार मदन रावत मौजूद रहे।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक