हरेंद्र परिहार ग्वालदम
सुदूर चमोली जिले के सैनिक बाहुल्य गांव ग्वालदम मे भूतपूर्व सैनिको ने नम आंखों से भारतमाता के सपूत cds विपिन रावत एवम अन्य जवान जो हैलीकॉप्टर दुर्घटना मे हमारे बीच नही रहे उन्हें याद कर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, भूतपूर्व सैनिकों ने कहा cds विपिन रावत का इस तरह से जाना देश का बहुत बड़ा नुकसान है। कई सैनिको ने cds रावत से जुड़े किस्से भी साझा कर उन्हें याद किया इस मौके पर रिटायर्ड कैप्टेन गोपाल रावत, हीरा सिंह बड़ियारी, बिनोद भाकुनी, जयेष्ठ प्रमुख थराली महाबीर शाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश जोशी एवम अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक