●नरेंद्र पिमोली 9105972324●
चमोली जिले के गुडंम गांव में 45 वर्षीय सरिता जंगल में घास घास काटने गई, सरिता के पांव फिसलने से चट्टान से नीचे गिर गई, और सरिता के सर व रीढ़ की हड्डी में काफी चोट आ गयी,गरीब महिला की आर्थिक स्थिति फिलहाल ठीक नही है, महिला को जौलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल आईसीयू मैं भर्ती करा दिया.. गांव वालों ने इस महिला के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है,
महिला की स्थिति जानने के लिए जब गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने उनके परिजनों से बातचीत की, तो वहां के ग्राम प्रधान ने बताया कि महिला आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट डाली और जनता से हर सम्भव मदद की गुहार लगाई,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक